...

2 views

लौट आना
कभी किसी सांझ में मायूसी तुम्हें परेशान करे
तो लौट आना
कभी अकेलेपन की चुभन महसूस करो
तो लौट आना
कभी रंगीन महफिल में बेरंग महसूस करो
तो लौट आना
कभी कोई ख्याल बार बार तुम्हारे मन के किसी कोने में घर करे
तो लौट आना
कभी सोच में डूब कर निकल जाओ किसी दूसरे मुल्क
तो लौट आना
कभी कोई लोभ खींचे तुम्हारा ध्यान या आए कोई मन में अज्ञान
तो लौट आना
कभी गीत मेरे तुम्हारे हृदय में गूंजें
कर दें विचल तुम्हारे मन को
तो लौट आना


© Pankaj

Related Stories