...

2 views

जो खुद को जानते हैं वे दूसरों को भी जानते हैं ।
बड़े मजे की बात है दूसरों को जानने के लिए कभी भी दूसरों को जानना नहीं पड़ता, बल्कि खुद को जानना पड़ता है, जो खुद को बड़ी बारीकी से जानता है और बड़ी बारीकी से देखता है वह समस्त संसार को जान जाता है। उसे इस बात की खबर हो जाती है कि कौन क्या सोच सकता है, और कौन क्या कर सकता है।
खुद की खोज ही समस्त की खोज है।
© 🌍Mr Strength