...

6 views

उसकी नज़र मुझे बे-ख़बर कर गई
उसकी नज़र मुझे दर-ब-दर कर गई
ना जाने क्यों इतना बे-ख़बर कर गई
शर्मो हया के साथ झुकी नज़रे मिली
पहली नज़र में इधर - उधर कर गई

नज़र से नज़र की मुलाक़ात क्या हुई
कुछ इस तरह दिल पर असर कर गई
ख़ामोशी से वो नज़र सवाल करती है
आहिस्ता से ज़ख़्म-ए-जिगर कर गई

उसकी नज़र का हेर-फेर कैसे बंया करूं
ना...