...

2 views

सच
सच हमेशा कड़वा होता हैँ
और हम सच बोलते हैँ
अक्सर ये बात लोग कहते हैँ
हम तुम्हारे भले के लिए बोलते हैँ
लेकिन हम लोग बड़े हैँ वो सच ही नहीं बोलते
जों किसी को ठेस पहुचे
हम मीठा बोलते हैँ
इसका मतलब ये नहीं की हम झूठ बोलते हैँ
हम हमेशा सच बोलते हैँ
वो सच बोलते ही नहीं जिससे किसी को ठेस पहुचे
बस हम मीठा सच बोलते हैँ और हमेशा मीठा बोलते हैँ
हम ईमानदार और सच्चे हैँ
हम बड़े आदमी हैँ बड़ा सोचते हैँ बड़ा बोलते हैँ
सोच के देखना हम बहुत बड़े हैँ
© pawan kumar saini