तेरी बाहों में आ के बड़ा सुकून मिलता है...
तेरी बाहों में आ के बड़ा सुकून मिलता है,
ना जाने क्यों मुझे मेरा वजूद मिलता है ।
साथ तेरा रहे तू हर पल सुहाना लगता है,
पर अगर तुझसे एक पल भी जुदा हो
जाउं तो हरपल गवांरा लगता है ।
आलम कुछ ऐसा है दिल का कि क्या बताऊं,
किस तरह तुझे अब मैं समझाऊँ ।
...
ना जाने क्यों मुझे मेरा वजूद मिलता है ।
साथ तेरा रहे तू हर पल सुहाना लगता है,
पर अगर तुझसे एक पल भी जुदा हो
जाउं तो हरपल गवांरा लगता है ।
आलम कुछ ऐसा है दिल का कि क्या बताऊं,
किस तरह तुझे अब मैं समझाऊँ ।
...