कांपता सा है
एक सिरा है हाथ में मेरे
दूसरा कुछ लापता सा है,
जरा उधर गौर कीजिए
वो बेजुबान कुछ कांपता सा है,
लगता है भगाया गया
वो बैठे बैठें कुछ हांफता सा है,
सुना है रोटी लेने गया था
लेकिन वो तो अभी भी भूंखा से बिलखता सा है,
इस बेशुमार गर्मी में
उसका ये जेहन पिघलता सा है,
नही पड़ी है रोटी पेट में उसके
उसके पीठ पर कुछ पड़ा हुआ है,
आंखों में है...
दूसरा कुछ लापता सा है,
जरा उधर गौर कीजिए
वो बेजुबान कुछ कांपता सा है,
लगता है भगाया गया
वो बैठे बैठें कुछ हांफता सा है,
सुना है रोटी लेने गया था
लेकिन वो तो अभी भी भूंखा से बिलखता सा है,
इस बेशुमार गर्मी में
उसका ये जेहन पिघलता सा है,
नही पड़ी है रोटी पेट में उसके
उसके पीठ पर कुछ पड़ा हुआ है,
आंखों में है...