# मेरा मोबाइल #📱📱
मेरा मोबाइल देखो हर उम्र में मेरा साथ निभाता
बचपन में मोबाइल, खेल की दुनिया दिखाए,
नए-नए गेम्स और कार्टून से देखो मन बहलाए।
पर पढ़ाई से ध्यान हटाए, आँखें भी थक जाए
समय की बर्बादी और स्वास्थ असर कर जाए।
युवाओं के लिए मोबाइल, ज्ञान विद्या का है भंडार,
अनगिनत जानकारी, हर सवाल का जवाब तैयार।
दोस्तों से जुड़ना, सोशल मीडिया का अपना मजा,
पर ध्यान बंटे, तनाव और असुरक्षा की भी...