...

8 views

# मेरा मोबाइल #📱📱

मेरा मोबाइल देखो हर उम्र में मेरा साथ निभाता

बचपन में मोबाइल, खेल की दुनिया दिखाए,
नए-नए गेम्स और कार्टून से देखो मन बहलाए।

पर पढ़ाई से ध्यान हटाए, आँखें भी थक जाए
समय की बर्बादी और स्वास्थ असर कर जाए।

युवाओं के लिए मोबाइल, ज्ञान विद्या का है भंडार,
अनगिनत जानकारी, हर सवाल का जवाब तैयार।

दोस्तों से जुड़ना, सोशल मीडिया का अपना मजा,
पर ध्यान बंटे, तनाव और असुरक्षा की भी सजा।

वयस्कों के लिए मोबाइल, कामकाज का साथी,
दूर से मीटिंग,काम को देखो कितना आसान बनाती

फायदे अनेक, पर निजिता जाती, निर्भरता बढ़ जाती,
घर और ऑफिस के संतुलन में देखो मुश्किल है आती

बुजुर्गों के लिए मोबाइल, संगी ,साथी सहारा बन जाए,
दूर बैठे बच्चों से बात कर अपने मन को खूब बहलाए।

स्वास्थ्य की जानकारी, डॉक्टर से परामर्श ये कराए
पड़ता है पर तकनीकी का भार और चश्में का नंबर

मोबाइल का असर हर उम्र में ही होता है बहुत गहरा,
फायदे और नुकसान दोनो को ही होता है हमको सहना

समझदारी से उपयोग, बने मोबाइल जीवन का हिस्सा,
तभी मिलेगा सच्चा लाभ, नही होगा हानि का किस्सा।

© ऋत्विजा