...

18 views

प्रकृति एक बहुमूल्य रत्न
1.) प्रकृति बहुत अनमोल हैं
जिसमे समाया सम्पूर्ण जीवन हैं
यह सभी का ख्याल रखती हैं
और प्राणी को जीना सिखाती हैं!
प्रकृति बहुत अनमोल हैं!!

2.) प्रकृति ने मानव को अनेको उपहार दिए हैं
चिड़ियों का चहकना या झरनो का गिरना
फूलों का खिलना और नदियों का बेहना
ये सभी प्रकृति की सुन्दरता को बढ़ातें हैं!
प्रकृति बहुत अनमोल हैं!!

3.) मानवीय लालच ने प्रकृति को नष्ट किया हैं
पेड़ , पौधे आदि को दुविधा में डाल दिया हैं
प्रतिदिन जीवो की संख्या कम होती जा रही हैं
लगता हैं की प्रकृति बीमार होती जा रही हैं!
प्रकृति बहुत अनमोल हैं!!

4.) चिड़ियाँ तो मानो गूंगी हो गयी
झरना भी अब गिरता नहीं
फूलों की खुशबू न जाने कहाँ गयी
नदियाँ भी लगता हैं की सूख गयी!
प्रकृति बहुत अनमोल हैं!!

5.) प्रकृति को बचाना होगा
हर कली को खिलना होगा
प्रकृति के महत्व को समझकर
जीव - जन्तुओ की रक्षा के लिए
हर इंसान को आगे आना होगा!
प्रकृति बहुत अनमोल हैं!!

Rishabh Singh
#75LCFB
#poem