...

49 views

झूठे की पहचान यहां पर......

झूठे की पहचान यहां पर
सच्चा है नादान यहां पर

मुफलिस की आंखों में पानी
सूखे हैं अरमान यहां पर

उल्लू को सिंहासन मिलता
ज्ञानी को अपमान यहां पर

हत्यारे शोषक बलशाली
बन बैठे भगवान यहां पर

नैतिकता है कारावासी
गुंडों का सम्मान यहां पर

निरे नकलची डिग्री धारी
कहलाते विद्वान यहां पर

चापलूस चढ़ते ही जाते
शनै शनै सोपान यहां पर

धन दौलत का खूब दिखावा
करता है धनवान यहां पर

खेतों में हैं खड़ी इमारत
खाली हैं खलिहान यहां पर

चौराहों पर सजे हैं पोस्टर
सम्मानित शैतान यहां पर

मुफ्तखोर तो मौज उड़ाते
परिश्रमी परेशान यहां पर

पाप धरा का बढ़ता जाता
कोख बनी शमशान यहां पर

खून चूसते वैंपायर भी
कहलाते इंसान यहां पर

सीता शोकाकुल बैठी है
पहुंचे ना हनुमान यहां पर

झेल रहा है भीतरघातें
अपना हिंदुस्तान यहां पर
© नीटू कुमार नीता