...

2 views

आपकी मुस्कान
आपकी मुस्कान ने कितनों का कत्ल किया होगा
नोखा , बीकानेर, ना जाने कहाँ कहाँ किया होगा

हम तो दीदार हो गए है आपकी मासूमियत मैं
अब ना जाने आपने हम पर और क्या क्या किया होगा

वक्त मिले तो बताना आपने मुझपर क्या क्या किया है
ढूँढना चाहता हूं क्या क्या मैंने भी अनदेखा है

कभी मिलों हमसे तो थोड़ा ज्यादा वक्त लेके आना
आप भी जानो मुझमे भी क्या क्या अनदेखा है
© writes_rh