...

30 views

periods वाला love...💕... सलोनी_गुर्जर_😎
@Nikk2979

मैं कहूं या ना कहूं
मैं करूँ या ना करूँ...
मेरी डेट्स की फ़िक्र,
मुझसे ज्यादा वो करता है......

एक भी दिन पहले हो,
तो परेशान हो जाता है.....
एक दिन बाद हो,
तो घबरा जाता है..

मैं कहती हूँ नॉर्मल है,
और वो कहता प्रॉब्लम है.......
तुरंत डॉक्टर को कॉल करता है,
और फिर तसल्ली में,
फोन रख कहता,
अच्छा! नॉर्मल है.....

मुझे दर्द हो, तो प्यारी सी झप्पी देता...