...

9 views

शिकायत
किसी का प्यार भरा स्पर्श चाह रहा है वो ; उम्र और मन का प्रभाव हावी जो है ।

तलाश ज़ारी है और खोज भी की जा रही है ; नित्य नवीन प्रयासों की कोशिशें भी की जा रही है।

कोई देख कर हंस लेता है तो कोई हंस कर बोल लेता है ;
पर मन के विरान जंगलों में सूनेपन की गूंज अभी भी भारी है ;
ढूंढने पर भगवान भी मिलता है बस इसी कथन को पढ़ कर के उम्मीद जीए जा रही है।

ज़िंदगी जीना भूलता वो जा रहा...