छोटी-छोटी बातों का महत्व
#LittleThings छोटी छोटी बातें जीवन में बहुत महत्व रखती है, बस उन छोटी बातों को ध्यान में रखते चलिए, वक्त वक्त पर समझते रहिए, छोटी छोटी बातें बडे कारनामे करती है ,जीवन को बहुत ऊंचे मुकाम पर ले जाती है ,जब भी घर में बडे किसी छोटी बात की और ध्यान देने के लिए कहते हैं ,उन्हें नजरअंदाज ना करें ,बहुत अनुभव लिए रहते हैं ,जिस अनुभव से वे सफल हुए हैं ,वही अनुभव हमें देना चाहते हैं ,कोशिश करें बड़ों को सम्मान देने की, उन्हें अपने दिल में सम्मानित स्थान देने की, जो अपने बड़ों का सम्मान करता है आशीर्वाद के रूप में सफलता पाता है, हर एक के नसीब में नहीं होती सफलता ,वजह उन्होंने कभी बड़ों को संतुष्ट किया नहीं ,सम्मान दिया नहीं, जैसा वे आपको बनाना चाहते हैं ,रुचि अपनी-अपनी मार्गदर्शन बहुत आवश्यक है ,आप अपने मन की कीजिए लेकिन उनकी अनुमति के बिना नहीं, बड़ों के आशीर्वाद से सफलता का पहला चरण शुरू होता है, अगर आपके पेरेंट्स वाकई समाज के लिए सम्मानित व्यक्ति हैं, तो कोई हर्ज नहीं उनके अनुरूप चलने में.. मैं ऐसे ही समाज सुधारक की बेटी हूं, उन्हीं के पद चिन्हों पर चलती हूं ,समास का विश्लेषण करती हूं उनके बीच जाती हूं मुद्दे उठाती हूं, आप लोगों के लिए लाती हु, जानता हरेक घ्यान कोई देता है कोई नहीं, बस मेरी थोड़ी सी कोशिश रहती है ,समाज का स्वरूप वक्त वक्त पर बदलते रहना चाहिए, आवश्यकता के अनुसार ,व्यक्ति कोई भी काम करता है, वह 100 गुण संपन्न होता नहीं, काम करने में गलतियां होती है ,जो गलतियों से सीख ले वही आगे की और बढ़ता है, जो बार-बार गलतियां करता है ,उस पर विश्लेषण करता नहीं तरक्की संभव नहीं, कहीं आप रुक रहे किसी से मार्गदर्शन लेने में बुराई नहीं, पर वह मार्गदर्शन का विश्लेषण आप खुद करें ,क्या जो उसने राय दी वह आपके लिए उचित है, तभी उसका अनुसरण करें ,वरना नमस्ते कहिए, अपनी समस्या को खुद हल करने की कोशिश कीजिए, आखिर यार हम भी किसी से कम तो नहीं..!!
© All Rights Reserved
© All Rights Reserved