...

4 views

कई राज, अंधेरों में जीवन जीते है
#WritcoPoemPrompt33 #WritcoQuote #writco #writcoapp

कई राज, अंधेरों में जीवन जीते है,
कुछ छिपे हुवे, तो कुछ कल्पनाओं के पले होते है।
माना अंधेरा कई सच्चाईयो को समेटे रखता है,
पर रोशनी से भी झूठ कहा बेआबरू होता है।
लाख होंगे प्रकाश के ठेकेदार,
पर होता है अंधेरा, कईयों का...