...

6 views

स्वर कोकिला 🙏🏻
वो इश्क़ के नज्म वो खूबसूरत गीत हम सुनते रहेंगे।
आपके गीतों के मुसाफिर बनके आपसे मिलते रहेंगे।।

वो मधुर सी मिश्री घोलती नगमे चलते रहेंगे।
'लता दीदी" हम आपके गीतों मे जीते रहेंगे।।

कई जमाने गुजरे है कई गुजरते रहेंगे।
आपके लफ्ज हमारे दिलो मे धड़कते रहेंगे।।

हम क्या करे तारीफ आपकी,हम उस काबिल कहा।
खुशनसीबी से आपके गीत सुनने को, हम शामिल यहा।।

इन धुनो को आज रोक पाए कैसे , ए धड़कने अंतिम विदाई दे पाए कैसे।
इन्हे तलब है लता दी आपके सुरों की , ए आपके बिना यहा रह पाए कैसे।।

एक उम्र बीती जिन कोयल सी आवाजो के साथ।
उस "भारत की एक रत्न" ने साथ तोड़ा इन हवाओ के साथ।

कोई दूसरी फिर लता ना होगी।
ना उस कंठ कोकिला के वो मधुर गीत होंगे।
कुछ जुड़ी हुई यादे कुछ पुराने तराने होंगे।
हम आपके गीतों के हमेशा दिवाने होंगे।।

आदरणीय भारत रत्न लता मंगेशकर जी को भावभीन श्रद्धांजलि 🙏🏻










© Chandan Singh