...

1 views

मां मैं जन्म फिर से लेना चाहती हूं
मां मैं बहुत थक गई हूं दुनिया के सवालों और जीवन की असफलताओं से
मैं गहरी और शांत नींद में सोना चाहती हूं
वो नींद तेरी गोद में मिलेगी
पर वो गोंद मुझसे दूर है
मां मैं फिर से जन्म लेना चाहती हूं मगर गोद और कोख तेरी ही चाहती हूं लेकिन इस बार समाज के सवालों के जवाब मेरे हिसाब से होने चाहिए
मां मैं फिर से जन्म लेना चाहती हूं मगर गोद और कोख तेरी ही चाहती लेकिन इस बार मेरे जीवन के निर्णय मेरे होने चाहिए
मां मैं फिर से जन्म लेना चाहती हूं मगर गोद और कोख तेरी ही चाहती हूं लेकिन इस बार लोगों से बात करने का लहजा और तरीका मेरा होना चाहिए ‌
मां मैं फिर से जन्म लेना चाहती हूं मगर गोद और कोख तेरे ही चाहती हूं लेकिन इस बार तेरे साथ रहना है या तुझसे दूर रहना है इसका फैसला मेरा होना चाहिए
मां मैं फिर से जन्म लेना चाहती हूं मगर गोद और कोख तेरी ही चाहती हूं लेकिन इस बार किस से रिश्ता रखना है इसका फैसला मेरा होना चाहिए
माफ़ करना मां मगर इस बार तेरे झूठ को सच नहीं मानना चाहती यूंही नहीं किसी को महान बनाना चाहती अपनी नजरों में
मां मैं फिर से जन्म लेना चाहती हूं मगर गोद और कोख तेरी ही चाहती हूं लेकिन इस बार मेरे जीवन में विचार मेरे हिसाब से होने चाहिए
मां मैं फिर से जन्म लेना चाहती हूं लेकिन गोद और कोख तेरी ही चाहती हूं
क्योंकि ,
ननिहाल तो मैं यही चाहती हूं भले ही तू दूर है मगर तुझसे ज्यादा प्यार लूटाने वाली यशोदा मईया तो यही मिली
मां मैं फिर से जन्म लेना चाहती हूं मगर गोद और कोख तेरी ही चाहती हूं क्योंकि कमियां तो है तुझमें मगर वह कमियां ही तुझे मेरी नजरों में संपूर्ण बनाती है।
© freedom