...

5 views

** राजनीति का खेल **
चोरी, डकैती, तस्करी और ना जाने कितने
गैर कानूनी अपराधों के लगे इन पर इल्ज़ाम
पर भी नामांकन भर बन जाते ये उम्मीदवार
कहलाने लगते फिर ये मंत्री पद के दावेदार
साधारण जनता बोझ तले है दबी हुई
राजनीति का ये खेल होता बहुत बेकार ।।

चुनाव होने के पूर्व तक कितने मधुर
और लुभावने होते इनके शब्द और विचार परिणाम आने के कुछ देर बाद ही
जनता हो जाती है इनके लिये दरकिनार साधारण जनता बोझ तले है दबी हुई
राजनीति का ये खेल होता बहुत बेकार ।।

Schlorship or Loan लेकर की पढ़ाई ,Class में रहते सबसे आगे शिक्षा जिनका हथियार
ऐसी गरीब जनता रह जाती बेरोज़गार
अमीरों के होते Selection लेकर भ्रष्टाचार
साधारण जनता बोझ तले है दबी हुई
राजनीति का ये खेल होता बहुत बेकार ।।

भलाई का केवल दिखावा करते
नेताओं पर होती नोटों की बौछार
गरीबों पर होता ज़ुल्म और अत्याचार
मध्यमवर्गीय परिवार अटकी है बीच मजधार
साधारण जनता बोझ तले है दबी हुई
राजनीति का ये खेल होता बहुत बेकार ।।

आम जनता को दांव पर लगाकर
ना करे उनके भविष्य से खिलवाड़
गर पानी सर से ऊपर जाएगा
तो जनती बनाएगी अपनी सरकार
मिटाएगी भ्रष्ट नेताओं का अहंकार, भूलिए मत
भारतीय संविधान का गणतंत्र ही है आधार ।।
© poonam