...

17 views

दूरी और प्यार
तुझसे मुझे दूर होना ना था
मगर ये वक्त की कैसी मार है
तू है मेरी आंखों के सामने
मगर दरिया के उस पार है

दो किनारों की तरह हो गए अब हम
सामने होकर भी...