...

5 views

और एक नया दिन, नई उम्मीद...
नई सुबह की नई किरण, नई उम्मीद जगाता है ।
जीवन में नई उल्लास उत्साह भर देता है ।
कुछ नया कर दिखाने को प्रेरित करता है ।
तन~मन में सकारात्मक ऊर्जा भर देता है ।।

समर्पणा भाव से ईश्वर को वंदन कीजिए
फिर एक नया दिन देने के लिए ।
क्योंकी, कुछ लोगों को
कल का दिन ही आखरी दिन हुआ होता है ।
सबके नसीब में नहीं होता है,
नया दिन देखने का ।।

आपको नया दिन का मुबारक ।
आपका दिन मंगलमय हो ।
आपका हर पल कल्याणमय हो ।।

© Vanishri Patil
#WritcoQuote #VanishriPatil #writco #motivational #inspirational #Hindi #vote #quote #thoughts #writcoapp