...

15 views

क्रोध
#लालसा_की_प्रतिध्वनि
©®@Devideep3612
तुम चाहे जितने रहो अबोध
या चाहे जितने करो विरोध
शीघ्रता से कर लो आत्मबोध
सारे दुष्कर्मों का मूल है क्रोध ।

दुर्गुणों का कर लो अवरोध
हट जाएंगे सारे गतिरोध
छोड़ दो लेना तुम प्रतिशोध
बिन कारण न हो प्रतिरोध ।
©®@Devideep3612
स्वयं को सदा करें प्रबोध
सत्य असत्य का हो संबोध,
रखो ध्यान न कुचलें निर्बोध,
जीवन जीना बुरा है सक्रोध !

मार्ग वाम का करो विरोध
असत्य वर्तन का हो निरोध..!
स्वयं प्रेरणा से हो सुबोध
सारे खत्म होंगे तब दुर्बोध ।

करते हम आपसे अनुरोध
काल पुकारें कर लो युगबोध..!
क्रोध क्षीण कर हो निर्विरोध,
उपलब्ध कराता ये मुक्तिबोध ।
©®@Devideep3612