
9 views
जिंदगी की प्लेट में....
जिंदगी की प्लेट में ,
हर तरह का व्यंजन है।
कुछ नमकीन तो कुछ मीठे,
कुछ खट्टे तो कुछ कड़वे,
मगर हर एक व्यंजन एक अलग ही स्वाद बताता है,
जिंदगी में बहुत से चेहरे मिलेंगे ये सिखाता है।
कुछ अच्छे होंगे तो कुछ बुरे,
कुछ गुस्से वाले तो कुछ बदमाश,
कुछ ऐसे भी मिलेंगे जिनका स्वाद पता ही नही चलेगा,
मगर फिर भी हमे धीरे धीरे उनका स्वाद समझना पड़ेगा।
इस तरह सारे स्वाद समझ है आयेंगे,
और फिर हम अपनी जिंदगी अच्छे से जी पाएंगे।।
हर तरह का व्यंजन है।
कुछ नमकीन तो कुछ मीठे,
कुछ खट्टे तो कुछ कड़वे,
मगर हर एक व्यंजन एक अलग ही स्वाद बताता है,
जिंदगी में बहुत से चेहरे मिलेंगे ये सिखाता है।
कुछ अच्छे होंगे तो कुछ बुरे,
कुछ गुस्से वाले तो कुछ बदमाश,
कुछ ऐसे भी मिलेंगे जिनका स्वाद पता ही नही चलेगा,
मगर फिर भी हमे धीरे धीरे उनका स्वाद समझना पड़ेगा।
इस तरह सारे स्वाद समझ है आयेंगे,
और फिर हम अपनी जिंदगी अच्छे से जी पाएंगे।।
Related Stories
12 Likes
4
Comments
12 Likes
4
Comments