आवाज़ हूं मैं
आवाज हूं मैं,
औरों तक पहुंचना मेरा काम है।।
स्तित्व का आधार ,
संपूर्ण विश्व में ,
श्रेष्ठ जनों में अटूट रिश्ते का सार ,
रोजगार की प्रथम प्रस्तुति ,
गायकों की निर्भरता ,
बड़बोलों का वह बल ,
रूप का सम्मान
व पैसे की भरमार
सब मुझसे ही हैं।।
पर लोगों ने मुझे जानने-
पहचानने से नकारा
क्योंकि मेरा घर नहीं है ,
मुझे रूप का डर नहीं है ;
बस चर्चा का विषय हूं
कि प्रकृति का साज हूं मैं।
आवाज हूं मैं ।।
अम्बर के नीचे ही घर होता है मेरा
और रहेगा भी अम्बर...
औरों तक पहुंचना मेरा काम है।।
स्तित्व का आधार ,
संपूर्ण विश्व में ,
श्रेष्ठ जनों में अटूट रिश्ते का सार ,
रोजगार की प्रथम प्रस्तुति ,
गायकों की निर्भरता ,
बड़बोलों का वह बल ,
रूप का सम्मान
व पैसे की भरमार
सब मुझसे ही हैं।।
पर लोगों ने मुझे जानने-
पहचानने से नकारा
क्योंकि मेरा घर नहीं है ,
मुझे रूप का डर नहीं है ;
बस चर्चा का विषय हूं
कि प्रकृति का साज हूं मैं।
आवाज हूं मैं ।।
अम्बर के नीचे ही घर होता है मेरा
और रहेगा भी अम्बर...