मैं मणिपुर हु मेरी सदाए सुनो
दर्द कितना अब किसे सुनाएं सुनो
ज़ख्म जा कर कहा पर दिखाए सुनो
रोए चीखें या फिर गिड़गिड़ाए सुनो
मैं मणिपुर हु मेरी सदाए सुनो
मेरी सांसों पे पहरा भला किस लिए
रूह पर ज़ख्म गहरा भला किस लिए
मेरे लोगों के घर और जान और माल का
मोल कुछ भी न ठहरा भला किस लिए
सर पटकने गली किसकी जाए सुनो
मैं मणिपुर हु मेरी सदाए सुनो
सब्ज़ वादी मेरी इन दिनों जर्द है
क्या बताऊं मेरा कौन हमदर्द है
जिन पहाड़ों पे था नाज़ मुझ को कभी
उन पहाड़ों से ऊंचा मेरा दर्द है
आ गई है हजारों बलाए सुनो
मैं मणिपुर हु मेरी सदाए सुनो
सामने आईने के जो होते हो तुम
शर्म का बोझ किस तरह धोते तो तुम
बेटियां जब सरे आम लुटती है तो
हकीमों किस तरह घर में सोते हो तुम
किसका दर जा के अब खटखटाए सुनो
मैं मणिपुर हु मेरी सदाए सुनो
नफरतो की नई आंधियां ओढ़कर
मैं पड़ा हु यहा सिसकियां ओढ़कर
ऐसी दिल्ली पे लानत हो हाकीम जहा
कब से बैठा है खामोशियां ओढ़कर
मेरे होठों पे है बस दुआएं सुनो
मैं मणिपुर हु मेरी सदाए सुनो
दर्द कितना अब किसे सुनाएं सुनो
ज़ख्म जा कर कहा पर दिखाए सुनो
रोए चीखें या फिर गिड़गिड़ाए सुनो
मैं मणिपुर हु मेरी सदाए सुनो
© Farhan Haseeb
ज़ख्म जा कर कहा पर दिखाए सुनो
रोए चीखें या फिर गिड़गिड़ाए सुनो
मैं मणिपुर हु मेरी सदाए सुनो
मेरी सांसों पे पहरा भला किस लिए
रूह पर ज़ख्म गहरा भला किस लिए
मेरे लोगों के घर और जान और माल का
मोल कुछ भी न ठहरा भला किस लिए
सर पटकने गली किसकी जाए सुनो
मैं मणिपुर हु मेरी सदाए सुनो
सब्ज़ वादी मेरी इन दिनों जर्द है
क्या बताऊं मेरा कौन हमदर्द है
जिन पहाड़ों पे था नाज़ मुझ को कभी
उन पहाड़ों से ऊंचा मेरा दर्द है
आ गई है हजारों बलाए सुनो
मैं मणिपुर हु मेरी सदाए सुनो
सामने आईने के जो होते हो तुम
शर्म का बोझ किस तरह धोते तो तुम
बेटियां जब सरे आम लुटती है तो
हकीमों किस तरह घर में सोते हो तुम
किसका दर जा के अब खटखटाए सुनो
मैं मणिपुर हु मेरी सदाए सुनो
नफरतो की नई आंधियां ओढ़कर
मैं पड़ा हु यहा सिसकियां ओढ़कर
ऐसी दिल्ली पे लानत हो हाकीम जहा
कब से बैठा है खामोशियां ओढ़कर
मेरे होठों पे है बस दुआएं सुनो
मैं मणिपुर हु मेरी सदाए सुनो
दर्द कितना अब किसे सुनाएं सुनो
ज़ख्म जा कर कहा पर दिखाए सुनो
रोए चीखें या फिर गिड़गिड़ाए सुनो
मैं मणिपुर हु मेरी सदाए सुनो
© Farhan Haseeb