...

34 views

life
अपनों को अपनों के दर्द का अहसास होना चाहिये
मुसीबत के वक्त अपनों को अपनों के पास होना चाहिये

जो पार कर जाये हर बाधा को वही है असली मानव
देखकर दुखों को कभी ना जिन्दगी में उदास होना चाहिये

जो मजबूर कर दे खुदा को जमीन पर आने के लिये
ऐसा भी एक दोस्त जिन्दगी में खास होना चाहिये

अंधी हसरतें परेशान करती है आदमी को हर कदम पर
कभी ना इंसान को हसरतों का दास होना चाहिये

उठती नही बाहें कभी किसी मजबूर बेबस की मदद को
शाबास हर एक को यूँही जिंदा लाश होना चाहिये

रक्तदान बचाता है ना जाने कितने लोगों की जिन्दगी
रक्तदान के लिये हर छह माह में इंसान को बदहवास होना चाहिये

मेरी वजह से चोट ना पहुंचे कभी भी किसी को भी
इंसान का सिर्फ और सिर्फ यही प्रयास होना चाहिये

बना सके हर कोई जरुरतमन्द हमारे हाथों तले आशियाना
कभी कभी जिन्दगी में आदमी को आकाश होना चाहिये

फुर्सत के लम्हों में हमेशा याद करो अपने परमात्मा को
खुदा को भी तो खुदा होने का सदा आभास होना चाहिये

बना लिया है अब तो बहुत कुछ मानव ने उम्मीद से परे
खुदा भी चाहने लगा है के अब तो विनाश होना चाहिये

सुहाती नही यहां अपनों को अपनों की सुहानी सुरत
इतना ज्यादा भी ना अ नीरज मानवता का नाश होना चाहिये