...

2 views

Guzra hua kal...
गुज़रा हुआ कल और
उनके साथ बिताया
हर एक पल
आज भी याद है मुझे,
वो शाम को सैर के बहाने जाना
और उसका मुझे देख कर
धीरे से मुस्कुराना
आज भी याद है मुझे,
वो उसका मेरे कंधे पर
सर रख कर सोना
कभी हम दोनो का
एक दूसरे को याद करके रोना
आज भी याद है मुझे,
फिर एक दिन दूर हो गए हम
बस यूं ही अचानक
फिर कभी सामने आ जाने पर
उसका मुझसे नज़रें चुराना
आज भी याद है मुझे।।।

© #Avii(तन्हा)