...

44 views

पेड़ -पौधों का महत्व
पेड़-पौधे, हरियाली,
महकाते जीवन रूपी डाली,
पेड़-पौधों के कारण वर्षा होती,
जिससे हरी-भरी खेती होती,
पेड़ों से ऑक्सीजन पाते,
हम इनके फल बेचकर मुनाफा कमाते,
ये पक्षियों का बसेरा होते,
हर जीवन इनकी छांव में सोते,
ये मिट्टी के कटाव को रोके,
ये बड़े तूफानों से टकराए,
यह हर प्राणी का जीवन महकाए।
© suman