...

13 views

अहमियत
जिनके हम करीब थे वो दूर हो गये,
जाने क्यों वो इतना मगरूर हो गये.

अब उन्हें दोस्ती की जरूरत नहीं रही,
इस कदर वो मोहब्बत में चूर हो गये.

अब हम दिमाग से काम लेने लगे हैं,
दिल तोड़ने के जब से दस्तूर हो गये.

हम ने भी बना लीं अब दूरियां उनसे,
वो लोगों के बीच जब मशहूर हो गये.

खता क्या है मेरी क्या सजा है इसकी,
बिना बहस हर फैसले हमें मंजूर हो गये.