शून्यता..
छोटी सी एक चिड़िया
पेड़ की रस्सी में झूलते हुए
आज ख़ुद से ही
माथापच्ची कर रही थी
सूनी आँखों से
धरती आकाश छानते हुए
ख़ुद से ही
झगड़ रही थी
दाने तिनके बटोरकर
सीधेपन की फ़ज़ीहत लिए
ये अकेली यात्रा
आख़िर कब तक
तूफ़ानों का सामना कर
थक जाती हूँ मैं भी तो
ये खानाबदोश सा जीवन
कब तक
विधाता ने आज़ादी
तो दी है मुझे
किंतु
लील लिए गए
रिश्तों की स्मृतियों से आज़ादी
का इंतज़ार
मुझ अदना सी मूक चिड़िया
के हिस्से कब तक
समय की लहरों पर
मीलों उड़ान भरती हुई
बचती बचाती यहाँ तक पहुँची तो हूँ
अब स्वयं से ही एकतरफा संवाद में
जीने का भ्रम पालती रहूँ
आख़िर कब तक
पत्थरों का मुझमें बसा शहर
घुटता घुलता खामोशी का ज़हर
मुझमें विलीन मैं ही मैं
और मेरा ये तन्हा सफ़र
इस असीमित शून्यता का उपहास
झेलती रहूँ मैं
आख़िर कब तक..!!
© bindu
पेड़ की रस्सी में झूलते हुए
आज ख़ुद से ही
माथापच्ची कर रही थी
सूनी आँखों से
धरती आकाश छानते हुए
ख़ुद से ही
झगड़ रही थी
दाने तिनके बटोरकर
सीधेपन की फ़ज़ीहत लिए
ये अकेली यात्रा
आख़िर कब तक
तूफ़ानों का सामना कर
थक जाती हूँ मैं भी तो
ये खानाबदोश सा जीवन
कब तक
विधाता ने आज़ादी
तो दी है मुझे
किंतु
लील लिए गए
रिश्तों की स्मृतियों से आज़ादी
का इंतज़ार
मुझ अदना सी मूक चिड़िया
के हिस्से कब तक
समय की लहरों पर
मीलों उड़ान भरती हुई
बचती बचाती यहाँ तक पहुँची तो हूँ
अब स्वयं से ही एकतरफा संवाद में
जीने का भ्रम पालती रहूँ
आख़िर कब तक
पत्थरों का मुझमें बसा शहर
घुटता घुलता खामोशी का ज़हर
मुझमें विलीन मैं ही मैं
और मेरा ये तन्हा सफ़र
इस असीमित शून्यता का उपहास
झेलती रहूँ मैं
आख़िर कब तक..!!
© bindu