...

30 views

शायर बन जाते है ,,🙃..

गुलाब की चाहत में हमें कांटे मिल जाते है
वादे वही करते है जो निभाए नहीं जाते हैं

हम जिसे अपना सब कुछ मान जाते है
वही एक दिन हमें छोड़ के चले जाते है

जो कभी कुछ पल में जिंदगी बन जाते है
अक्सर वही हमारा बुरा हाल कर जाते है

आदत ना बनाना कभी ऐसा कह जाते है
आदत लगा के अकेले छोड़ के चले जाते है

दो तरफें की आशिकी ही मुक्कमल हो जाते है
एक तरफ़े आशिक तो...