...

3 views

कितना बदलूं खुद को तेरे लिए,कुछ तो मेरे अंदर मेरा रहने दे।
कितना बदलूं खुद को तेरे लिए,

कुछ तो मेरे अंदर मेरा रहने दे।

जीत की आदत अच्छी होती है,

पर कुछ रिश्तो में हार जाना भी बेहतर होता है।

कौन कहता है कि मैं खूबसूरत लिखता हूं,

खूबसूरत तो वह लोग हैं जो इसे पसंद करते हैं।

मजबूत रिश्ते और कड़क चाय,

धीरे-धीरे बनते हैं।

बंधन रिश्तों का नहीं एहसास का होता है,

जहां एहसास खत्म वहां रिश्ता खत्म।

कुछ इस तरह खूबसूरत रिश्ते टूट जाया करते हैं,

जब दिल भर जाता है तो लोग अक्सर रूठ जाया करते हैं।

दुनिया का सबसे अमीर आदमी भी,

मां के बिना गरीब है।

इतना आसान नहीं है जीवन का हर किरदार निभा पाना,

इंसान को बिखरना पड़ता है रिश्तो को समेटने के लिए।

हमारे मनाने की अदा इतनी हंसी होगी कि,

तुम उम्र भर रूठे रहने की कोशिश करोगी।

एक राज की बात बताएं किसी को बताना नहीं,

इस दुनिया में खुद के सिवा कुछ भी अपना नहीं होता।

रिलेशनशिप में वह शख्स ज्यादा दुखी रहता है,

जो ज्यादा केयर करता है।

रिश्तो में जब झूठ बोलने की आवश्यकता महसूस होने लगे,

तब यह समझना कि अब रिश्ता समाप्ति की ओर है।

एक अच्छा रिश्ता हवा की तरह होना चाहिए,

खामोश मगर हमेशा आसपास।

जिंदगी मेरे कानों में अभी धीरे से कुछ कह गई,

उन रिश्तो को संभाले रखना जिनके बिना गुजारा नहीं होता।

जो मेरे बुरे वक्त में मेरे साथ हैं,

मैं उन्हें वादा करता हूं मेरा अच्छा वक्त सिर्फ उनके लिए होगा।

रहने दो मुझे इन अंधेरों में ही कमबख्त,

रोशनी में अपनों के असली चेहरे सामने आ जाते हैं।

पहुंच गए हैं कई राज मेरे गैरों के पास,

मशवरा कर लिया था एक रोज अपनों के साथ।

जो दिल से रिश्ता करते हैं,

वह कभी रोने नहीं देते।

अच्छा दिल और अच्छा स्वभाव दोनों आवश्यक है,

अच्छे दिल से कई रिश्ते बनेंगे और अच्छे स्वभाव से वह जीवन भर टिकेंगे।

नाराज़गियों को कुछ देर चुप रहकर मिटा लिया करो,

गलतियों पर बात करने से रिश्ते उलझ जाते हैं।

जीवन का सफर यूं ही तनहा बीत गया,

और कहने को कदम कदम पर अपने थे।

By- Rob Magdey
© All Rights Reserved