इंडियन आर्मी🥷🥷🥷
#ss_life #life #WritcoQuote #writco #writer #writcoapp
वो जो सरहद पर खड़ा है, न कांपे कभी उसके कदम,
सभी मुश्किलों से लड़ता, न कोई उसे थाम सके, न कोई दम।
माँ की गोदी छोड़, पत्नी के आँसुओं में विदाई पाई,
उसने जाना कि देश की सेवा ही, सबसे बड़ी क़ुर्बानी है, यही सच्चाई।
आंधी हो या बारिश, हो धूप या सर्दी का असर,
वो हर हाल में खड़ा रहता है, न किसी से भय , न किसी का डर।
कभी शिकायत नहीं, बस एक संकल्प—
"अपना जीवन अर्पित करना है। देश के लिए हर एक पल,"
सपने हैं अनगिनत, लेकिन देश की रक्षा है सर्वोत्तम,
हर रात वह सोचता है, "मेरे बलिदान से...
वो जो सरहद पर खड़ा है, न कांपे कभी उसके कदम,
सभी मुश्किलों से लड़ता, न कोई उसे थाम सके, न कोई दम।
माँ की गोदी छोड़, पत्नी के आँसुओं में विदाई पाई,
उसने जाना कि देश की सेवा ही, सबसे बड़ी क़ुर्बानी है, यही सच्चाई।
आंधी हो या बारिश, हो धूप या सर्दी का असर,
वो हर हाल में खड़ा रहता है, न किसी से भय , न किसी का डर।
कभी शिकायत नहीं, बस एक संकल्प—
"अपना जीवन अर्पित करना है। देश के लिए हर एक पल,"
सपने हैं अनगिनत, लेकिन देश की रक्षा है सर्वोत्तम,
हर रात वह सोचता है, "मेरे बलिदान से...