...

28 views

सैनिकों तुम्हें सलाम
सत्रह साल की उम्र में,
सबकुछ छोड़ जो चल दिया
देश की सरहद की ओर
एक वजह लेकर चल दिया

जिसके लिए जी जान लगा कर भागा था,
आज वो काम जी जान लगा कर करता है।
एक समय नहीं था मालूम लक्ष्य जिसे,
आज देश की रक्षा करने को ठान लिया।

सालों से नहीं हुई भेंट अपनों से
जिनसे कभी मिला नहीं,
उनकी रक्षा को लाश बिछाएगा।

ज़िन्दगी को जिसने अपनी,
यूं ही वतन के नाम किया।
देश; जिसके लिए जवानी के साथ,
सारी ज़िन्दगी वारने को सोच लिया।

घर परिवार सब रिश्ते नातों को अलग किया,
जिया अभी तक और जिएगा सिर्फ वतन के लिए,
खोल कर दिल उसने बोल दिया।

इंसान है मगर इंसान सा ना रहा,
सब कुछ जो उसने वार दिया।
है अभी भी उसको मोह अपनों से
मगर, वतन के आगे कुछ नहीं,
आज उसने साबित कर दिया।

जी जान लगा कर करता रखवाली तुम्हारी,
पर क्या तुमने किसी एक को भी याद किया ?

कहते हैं महानायक और नायक उन्हें जो शायद इसके लायक नहीं
क्या कभी किसी ने इन सच्चे महानायकों को कोई नाम दिया ?

न धर्म है ना जाति ना पूजा ना भगवान,
है बस जिनके पास देश प्रेम सा अभिमान।
ऐसे है ये वीर जिन्हें कहते हैं ' जवान '
आओ बोले साथ उनके
"जय हिन्द, जय भारत"
और करें उन्हें सलाम,
जो है भारत के मान समान।


Salutation to the Real 'Heroes'

"जय हिंद जय भारत"

भारतीय सेना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

A humble request to you that please give thanks to our Army on this day, because only cause of them we're safe here.


© Şᴀɮɛᴙ°⚚