...

2 views

खोखले वादे
इस जन्म में तुम मेरे हुए न हुए
अगले जन्म में तुम्हे ही लिखवूंगी!!
ये खोखले वादे मैं कभी
तुमसे ना कर पाऊंगी !!
मेरी लकीरों में अगर तू न रहा
तेरे सिवा किसी और को कभी न लिखवाऊंगी !!
इस जन्म में तुम मेरे हुए...