...

24 views

जीवन लक्ष्य
एक नई आस वो,मन की प्यास वो;
करना उसे है पूरा।
जब जब देखूं मन को कहूं;
लक्ष्य यही है मेरा।
कर पाऊं ना जानू मैं तो‌;
पर चाहती उसे हूं छूना।
एक नई आस है; नई उम्मीद है ;हो जाए वो पूरी।
जब -जब देखूं उस वर्दी को;
जब -जब देखूं उसके तारे;
चमचमाती हुई वो टोपी;
सर पर जचे हैं सारे;
काश वो आस हो पाये पूरी....।
पढ़ लिखकर या कैसे भी बस चाहती हूं वो करना ,
चाहिए नहीं कुछ ज्यादा,
एक बार अपने पापा को चाहती हूं सल्यूट करना।
देश की रक्षा करके चाहती हूं उनका सर ऊंचा करना;
उस वर्दी में इतनी ताकत है कि सारे सपने हो जाए पूरे;
बस इतना ही चाहती हूं ,
बस इतना ही सपना है
बस इतनी ही इच्छा है,
कर दिखाया यह मैंने ;तो हो जाएगा जीवन लक्ष्य पूरा!