...

6 views

भाई बहन
अक्सर मुझसे कहती रहती हैं भाई मेरे लिये कुछ लिखों ना,
मैं कहता, क्या लिखूँ तेरे बारे में
ना तुझमे कोई बात है, ना शकल है ना सूरत जो थोड़ी अकल है वो कोई काम का नहीं,
तो कहती तेरी चुड़ैल (GF) से अच्छी हूँ,
देख तो मैं कितनी sweet हुं,
और मै हँसने लगता, 😂😂
जिस दिन वो कहें आज खाना मैं बनाऊंगा,
घर मे सब डर जाता हैं,
कभी नमक ज्यादा तो कभी खाना कच्चा बन जाता हैं, ,
क्या करें भूख के मारे वो भी खाना पड़ जाता हैं,
Cartoon दिन भर मिलकर देखते रहते हैं
मेरी बहन और मैं Doremon और Nobitha जैसे हैं,
जिसके पास हर problem का solution होता हैं,
पाप से कुछ सिफारिश हो या मम्मी से कुछ छिपाना हो,
मैं कहता कुछ कर कोई idea दे बस अच्छा सा बहाना हो,
मुझे पसंद नहीं की मेरी चीज़ कोई और touch करे, लेकिन वो वही कर के मुझे Irritate too moch करे,
हँसता देख ले तो कहें क्या कर रहा हैं....
मेरा प्यारा कुत्ता, 😠
सुनकर यूँ लगता हैं मारूं एक ज़ोर का मुक्का, बैठा रहूँ उदास तो कहे, क्या कर रहा हैं मेरा देवदास, हमेशा आग में घी डालती रहती हैं, कहती आज चुड़ैल से लड़ाई हुई हैं क्या, कितने उड़ाये आज उसपे पैसे,
मैने कहा पानी के जैसे, तो कहती आज तक मेरे लिए कुछ लाए हो,
मैं कहता, तुझे ही तो उठा कर लाया था, तुझे पता नहीं,
तो कहती, कर दो ना Help plz भैया,
चाहे बदले मे लेलो तुम सौ रुपया, 😂😂
रक्षा हो मेरी हर बुराई से बंधी उसने हर साल रक्षासूत्र कलाई में,
मैं कहता हूँ जब भी बोल तुझे क्या चाहिए Gift मे बेहना,
वो कहती हैं.....हमेशा मत दे Offer भैया इसी में तेरी भलाई हैं,
मेरी छोटी बेहना हमेशा मुझसे अपने पैर छुआती हैं
और मैं माना भी नहीं कर पता हूँ
क्योंकि वो मेरी प्यारी बेहना हैं,
बस इतनी सी हम दोनो की प्यार सी लड़ाई हैं
© अmrit...