...

6 views

सफेद लिबास वाला खुदा
जानना हो जब खुद को तो दूसरों के काम आना सीखिए,
हर पल तुम कर सको किसी की मदद खुद को इस काबिल बनाइए,
कर नहीं सकता वो लाखों करोड़ों की मदद एक साथ यहां,
इसलिए उसने अपने बंदों को सफेद लिबास में भेजा हर जगह,
जो कई बार अपनी काबिलियत से दे देता मौत को मात,
उन्हीं डॉक्टर्स को भगवान का दर्जा दिया जाता है हमारे यहां,
प्रकोप बढ़ा जब प्रकृति का और बिलबिला उठा यहां हर इंसान,
तब इन्हीं सफेद लिबास वालों ने आगे बढ़ाया मदद का हाथ,
दूर अपनों से होकर इन्होंने खुद को देशहित में समर्पित कर दिया,
हमारी जान बचाने के खातिर इन्होंने अपना जीवन दांव पर लगा दिया,
जिनकी बचाई जान इन्होंने उसने इन्हे भगवान से बड़ा मान लिया,
लेकिन कुछ लोगों ने मदद लेकर भी इनकी पीठ में छुरा घोप दिया,
जिस मानवता की दुहाई देते हम उस मानवता को कई बार इन्होंने ही बचाया,
तभी तो हर कठिन परिस्थिति में भी सबके लबों पर पहले इन्हीं का नाम आया,
कर ले चाहे कितनी ही तारीफ सबकी और ले ले चाहे हम कितनी ही बलाएं,
पर हर बार हर मौके पर इनके लिए ही सबसे पहले की जाएंगी दुआएं।
© sunshine