..खत
लिखूंगा खत में वो सब
जो कह नहीं पाया
जो भी बोलना था
टेलीग्राम के chat बॉक्स में
इंस्टाग्राम के undo वाले स्टाइल में
Fb के मैसेंजर में
और भी सोशल नेटवर्किंग में।
..लेकिन आसान भी था
ऑनलाइन आशिकी
लफ्जों की कॉपी कर लो
हैंडराइटिंग का भी झमेला नहीं
एक साथ कितने ही लोगों को
कुछ भी सेंड कर देना
और लास्ट में बोलना कि
"Only for you"
"You are the only one"
..Blah blah
खत में ईमानदारी होगी
लिखते वक्त जेहन में
सिर्फ एक ही नाम होगा
लफ्जों का हिसाब रखना होगा
और लिखने का लहजा भी।
लिखूंगा Bukowski की कविता
और Jaun की कोई गजल
होंगी कोई नज्म गुलजार की।
बस नहीं लिखूंगा तो
..अपना हाल
नहीं लिखूंगा आखिर में
तुम्हारा अपना।
© All Rights Reserved
जो कह नहीं पाया
जो भी बोलना था
टेलीग्राम के chat बॉक्स में
इंस्टाग्राम के undo वाले स्टाइल में
Fb के मैसेंजर में
और भी सोशल नेटवर्किंग में।
..लेकिन आसान भी था
ऑनलाइन आशिकी
लफ्जों की कॉपी कर लो
हैंडराइटिंग का भी झमेला नहीं
एक साथ कितने ही लोगों को
कुछ भी सेंड कर देना
और लास्ट में बोलना कि
"Only for you"
"You are the only one"
..Blah blah
खत में ईमानदारी होगी
लिखते वक्त जेहन में
सिर्फ एक ही नाम होगा
लफ्जों का हिसाब रखना होगा
और लिखने का लहजा भी।
लिखूंगा Bukowski की कविता
और Jaun की कोई गजल
होंगी कोई नज्म गुलजार की।
बस नहीं लिखूंगा तो
..अपना हाल
नहीं लिखूंगा आखिर में
तुम्हारा अपना।
© All Rights Reserved