...

8 views

प्रिये
दिल स्नेहा में लिपटा कुमुद सा
तुम उसका हो उपकार प्रिये
मन रोम रोम संचित तुमसे
तुम बारिश का बौछार प्रिये
पतझड़ जैसे माटी गहती...