मुझे गले लगा ले ऐ जिंदगी
पहली दफा जब दिल टूटा था
शिक़ायत का एक ढेर लेकर तुझसे मिली थी
जवाब दिये बगेर तूने गले लगाके भेज दिया था
मुझे लगा तुझे हमदर्दी का शिर्फ दिखावा है.
इस दफा तो तेरे प्यार का भनक भी नहीं थी मुझे
जब तुझे कोई खास के हाथ मैं सौम्प दी थी
तू बिगड़ती गई बिगड़ती गई और मुझे फ़िर से गले लगया
मुझे लगा तू बोझ है मुझपे
और इस दफा भी तेरा प्यार में नहीं समझ पाई
जब जब गलती होने पर तूने सजा दीया
तब तब मुझे लगा तू स्वार्थी है बहुत
शायद इस दफा तेरे जज़्बात को मैं पढ़ नहीं पाई
जब एक एक कर मेरी सारे करीब मुझे...
शिक़ायत का एक ढेर लेकर तुझसे मिली थी
जवाब दिये बगेर तूने गले लगाके भेज दिया था
मुझे लगा तुझे हमदर्दी का शिर्फ दिखावा है.
इस दफा तो तेरे प्यार का भनक भी नहीं थी मुझे
जब तुझे कोई खास के हाथ मैं सौम्प दी थी
तू बिगड़ती गई बिगड़ती गई और मुझे फ़िर से गले लगया
मुझे लगा तू बोझ है मुझपे
और इस दफा भी तेरा प्यार में नहीं समझ पाई
जब जब गलती होने पर तूने सजा दीया
तब तब मुझे लगा तू स्वार्थी है बहुत
शायद इस दफा तेरे जज़्बात को मैं पढ़ नहीं पाई
जब एक एक कर मेरी सारे करीब मुझे...