...

6 views

एक प्रभावशाली औरत
जो औरत खुद सबकुछ करती हैं ना उससे तकलीफों से डर नहीं लगता।
जो खुद में खुश होना सिख जाती है ना वो किसी और के साथ की मोहताज नहीं होती।
जो औरत अपनी कमियों पर फतह हासिल करती है ना उसे और कोई हरा भी नहीं सकता।
जिस औरत ने संघर्ष करके अपने आप को ऊपर उठाया है ,उसे हारने से डर नहीं लगता।
जो औरत अपनी खुशियां किताबों और कविताओं में ढूंढ लेती है ना उसकी खुशी किसी और पर निर्भर नहीं होती है।
जिन्हें सबकुछ मिल जाता है ना जिंदगी में उन्हें अपनी कहानी लिखने का मौका नहीं मिलता।
पर जो अपनी जिंदगी जीरो से शुरू करते है ना वो अपनी जिंदगी की नई कहानी लिखते है।
इस कहानी में उनका संघर्ष रातों की नींद, मेहनत और तकलीफों का समावेश होता है।
ऐसी औरत जिसके आंखो में काजल की बजाय डार्क सर्कल होते है ना वो उसकी खूबसूरती बया करते है।
ऐसी औरत जो गहनों और आभूषण से नही आत्मसम्मान से जीती है ना वो बहुत प्रभावशाली होती हैं।
जिसने अपना आत्मसम्मान चुना हो उसे सिर्फ एक प्रभावशाली पुरुष ही झेल सकता है।
हर किसी में उसके प्रभाव को झेलने की क्षमता नहीं होती हैं।
© Miss inspiration