...

6 views

गुलज़ार
गुलज़ार थी वो शामें जो
तेरे जुल्फों के सायो में गुजरी

गुलज़ार थी वो यादे जो
तेरी मुस्कान से रोशन हुई

गुलज़ार थी वो आंखे जिसमें
चांदनी रातों के सितारों की चमक थी

गुलज़ार थी वो महोब्बत जो आज भी
प्यार के झरने की तरह बह रही है
मेरे सीने में

गुलज़ार थी वो ज़िंदगी जिसमें
तेरे साथ रहने की महक है आज भी….

#guljar #love #smile