...

6 views

कलेशडोर
एक बात पर गौर जमाकर,रूके है नैन कुछ पलों से वहां।
जानकारी है पूरी,फिर भी,गलती हुई,या कर रहें, है कहां?
पैर करते उछबल का अभ्यास,झांगो पर हाथों की शाबाशी
हम भी रूठ जाए मतिभ्रम से,भूल जाए सब बन संन्यासी

वो होंगे उत्सुक,या फिर हमे ही बैठे,है चिंताओ के गोल में
हर्ष होगी अति मुलाकात से,पर क्या वो प्रेम होगी बोल में
समय तो एक नहीं...