...

8 views

दोस्ताना
तुम्हारे साथ मे खेलने जाना,
खुशियां मनाना।
स्कूल जाना, पढ़ाई करना,
गलती पर पिटाई खाना,
॥बहुत मिस करता हू यार॥

चंद मिनटों में व्याकरण का
छंद, अलंकार, समास बनाना।
रस- राजो का ज्ञान बढाना,
दोपहर मे गेट से बाहर आना।
॥बहुत मिस करता हू यार॥

तेरे साथ कदम से कदम मिलाकर चलना।
तुमसे अनेक बाते करना,
तुम्हारा हस्ते रहना।
॥बहुत मिस करता हू यार ॥

तेरे बातो से फव्वारा बनाना,
अनेको का शब्दार्थ निकलना।
बाजार जाना, समोसे खाना
गोल गप्पे खाना।
॥बहुत मिस करता हू यार॥

तुम्हारे साथ बचपन बिताना।
आज एक दूसरे से दूर हो जाना,
कई वर्षों तक मिल न पाना।
॥बहुत मिस करता हू यार ॥

Love you dear friends
© sonu Kumar Singh