...

6 views

ऐ वतन तुझ पर दिल कुर्बान
वो बचपन वाली गलियां छोड़ी.
वो मां का प्यारा आंचल छोड़ा.
वो पिता का प्यारा साया छोड़ा.
वो जान से प्यारे छोड़े दोस्त महान
ऐ वतन तुझ पर दिल कुर्बान.

वो मां की प्यारी रोटी छोड़ी.
वो पिता की प्यारी साइकिल छोड़ी
वो भाई बहन का प्यार था बेशुमान
ऐ वतन तुझ पर...