...

6 views

ऐ वतन तुझ पर दिल कुर्बान
वो बचपन वाली गलियां छोड़ी.
वो मां का प्यारा आंचल छोड़ा.
वो पिता का प्यारा साया छोड़ा.
वो जान से प्यारे छोड़े दोस्त महान
ऐ वतन तुझ पर दिल कुर्बान.

वो मां की प्यारी रोटी छोड़ी.
वो पिता की प्यारी साइकिल छोड़ी
वो भाई बहन का प्यार था बेशुमान
ऐ वतन तुझ पर दिल कुर्बान.

वो हंसते-हंसते मां का आंगन छोड़ा
भाई बहन से रिश्ता तोड़ा
वो छोड़ा पिता का गांव महान.
ऐ वतन तुझ पर दिल कुर्बान.

नई गलियां और पहाड़ों से रिश्ता जोड़ा
धरती मां से नाता जोड़ा
कई बार गिरा,फिर भी ऐ वतन, तूने मेरा हाथ ना छोड़ा
ऐ वतन, तूने भर दी इस कमजोर शरीर में जान
तब कहीं जाकर बना मैं फौजी महान
ऐ वतन, तुझपर खून का कतरा-कतरा कुर्बान

ऐ वतन तुझ पर दिल कुर्बान.

Ravi # Dedicated to our heros# true