...

8 views

मिलन
यह प्रेम की कविता बहुत ज्यादा ही जीवन और प्रेम रस से परिपूर्ण है क्योंकि यह कविता प्रेम भाव से उत्पन्न हुई और यह केवल मेरे गुरुदेव के कारण है । मैं अपने कल्पना में अपनी प्रियतम से मिला था और जो मेरे भाव निकले वह कविता के प्रवाह में बह गए हैं ।आशा है , आप पाठकों को पसंद आए-


तुम इस तरह सामने श्रीहरि,
मैं बस तुम्हें निहार रही।
कितनी सुंदर अखियां है ,
मैं व्यक्त ना कर पा रही ।

तुम्हारे गाल की लालिमा
और केश तुम्हारे कोमल से ।
होंठ तेरे गुलाबी हैं
और रुप तो यौवन से ।

मेरे हाथों में लगी रंग
अपने गाल बस सटा दे तू।
कोमलता और प्रेम का
परम एहसास करा दे तू ।

रंग दे इस होली में ,
रंग दे मुझे तू अपने रंग।
कण-कण मेरा डूब चुका है ,
लीलाधर तेरे संग ।

प्रेम के इस भांग से
और कुछ ना रसीला है ।
कैसी तेरी लीला है ,
यह कैसी तेरी लीला है।

तेरी बांसुरी की धुन है
और हमारी है छन- छन -छन ।
हंसी ठिठोली चारों ओर ,
है राधे -कृष्ण कण-कण।
© श्रीहरि