...

6 views

गाँव आया
तोड़कर मैं उससे सारे घराँव आया !!
छोड़कर शहर मैं अपने गाँव आया !! १ !!

भरोसा ही इस कदर था जमाने पर
ठोकर लगी तो फिर कुदाँव आया !! २ !!

बहुत भटका हुआ राही हूँ यहां
चलते चलते मेरा भी ठाँव आया !! ३ !!

तुझसे मुकर जाऊं भी तो कैसे
नज़र जो तेरा ...