...

11 views

हिम्मत की खोज
जिस व्यक्ति ने हिम्मत खोई, वह बिच रास्ते मे ही भटक गया । वह कभी मंजिल पर नही पहुँच सकता । हिम्मत के बल पर ही हम असफलता को सफलता मे परिणत कर सकते है । हिम्मत के बल पर ही ब्रूस राजा ने आठ बार पराजित होकर भी नवीं बार विजय प्राप्त की । तेंजिंग एवरेस्ट पर पहुँच गया, यह हिम्मत का ही परिणाम है । मनुष्य चाँद तक पहुँच गया, यह साहस का ही फल है । इस प्रकार, हम देखते है कि हिम्मत की कमी के कारण ही लोगों को असफलता मिलती है । इसलिए यदि मनुष्य जीवन मे असफलता का मुँह नही देखना चाहता है तो थककर बैठना नही होगा । उसे हर बार प्रयास करना होगा । अतः, असफलता पाकर हमलोगो को निराश नही होना चाहिए ।

© All Rights Reserved