...

5 views

मैं तुम्हारा हूँ
तेरे ख़ातिर
दास्तान-ए- इश्क का मैं इशारा हूँ ,
जो तुझसे हो रौशन
मैं वो सितारा हूँ ,
तेरी चाह में
मैं अपने इस दिल से हारा हूँ ,
जो रहना चाहे हर पल तेरी अंखियों में
मैं ही तो वो नजारा हूँ ,
मैं तो सिर्फ और सिर्फ तुम्हारा...