
9 views
क्या यही जीवन है ?
मैं जन्म लिया हूं, इस धरती पर क्या यही जीवन है? मैं एक स्वपन को लिए कर रहा हूं संघर्ष , क्या यही जीवन है?
इस जीवन का क्या है उद्देश, मैं पूछ रहा हूं आपसे ? क्या यह जीवन जीना भी स्वार्थ है? यदि नही, तो क्यों उठ रही मन में लालच की ज्वाला। जबकि पता हमे भी है, खत्म होगा खेल एक दिन हमारा।
तो क्यों कर कर रहे, हम ऐसा कार्य जिससे हो रहा है जीवन का अपमान
हां , यदि यही जीवन है। तो मै दुबारा नहीं जीना चाहूंगा ऐसा जीवन जहां हैं मन में इतना है कालापन ।
© satya
इस जीवन का क्या है उद्देश, मैं पूछ रहा हूं आपसे ? क्या यह जीवन जीना भी स्वार्थ है? यदि नही, तो क्यों उठ रही मन में लालच की ज्वाला। जबकि पता हमे भी है, खत्म होगा खेल एक दिन हमारा।
तो क्यों कर कर रहे, हम ऐसा कार्य जिससे हो रहा है जीवन का अपमान
हां , यदि यही जीवन है। तो मै दुबारा नहीं जीना चाहूंगा ऐसा जीवन जहां हैं मन में इतना है कालापन ।
© satya
Related Stories
19 Likes
7
Comments
19 Likes
7
Comments