...

4 views

बीते साल की बातें
#गिनतीकीगूंज

दिन गिन-गिन कर साल निकल गया,
कुछ अच्छा, कुछ बुरा ये रहा,
कुछ अपनों के, रंग देखे इसमें,
कुछ परायों के, भाव भी मिले,
वक्त जैसा भी रहा,
पर संघर्ष पूरा, साल चलता रहा,
कई नए स्थान देखे,
अयोध्या जैसे मंदिर भी बनेे,
साल जैसा भी था,
मेरा देश फिर भी हंसता रहा,
कई हस्तियाँ चल बसी इसमें,
कईयों के राज भी खुले,
ऐसे ही साल के दिन...